दोस्तों पिछले लेख History of computer in hindi में हमने पढ़ा और जाना था कंप्यूटर के बारे में की कंप्यूटर क्या है इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई इसके सभी पीढ़ी के बारे में पढ़ा था उसके आगे इस आर्टिकल में हम Advatages and Disadvantage of computer in hindi के बारे में अच्छे से जानेंगे ।
कंप्यूटर आज के समाज की रीढ़ बन चुका है मानव बहुत हद तक कंप्यूटर पर निर्भर हो गया है । क्या इस हद तक कंप्यूटर पर निर्भर होना सही है ? इस लेख में इसके फायदे (Advatages) के बारे में पढ़कर पता चलेगा तो चलिए देर ना करते हुए समझते है कम्प्यूटर के फायदे के बारे में ।
मानते है कम्प्यूटर आज के समय में जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है इसकी शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, मनोरंजन और संचार के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है । कंप्यूटर ने हमारे जीवन को काफी आसान और सुविधाजनक बना दिया है।
कंप्यूटर की परिभाषा | Defination of computer in hindi
कंप्यूटर Compute शब्द से मिलकर बना है। पारिभाषिक शब्दों में कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो प्रोग्राम ( निर्देशों का समूह) के नियंत्रण में डाटा को प्रोसेस करके सूचना (Information) हमें देता है।
कंप्यूटर क्या होता हैं | What is computer in hindi
दोस्तो कंप्यूटर का मतलब सिर्फ एक टीवी जैसा डिवाइस नही होता बहुत लोगो को लगता है की टीवी की तरह दिखने वाला ही कंप्यूटर होता है जबकि ऐसा नही है वह सिर्फ कंप्यूटर का एक पार्ट होता है जिसका नाम मॉनिटर है। कंप्यूटर कई पार्ट्स को मिलाकर कहा जाता है जैसे कीबोर्ड, माउस, सीपीयू और यूपीएस।
इन सभी पार्ट्स को एक दूसरे से कनेक्ट करके कंप्यूटर का निर्माण होता है । कंप्यूटर के ये सभी पार्ट्स इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग का काम करते हैं। कंप्यूटर में और भी कई पार्ट्स कनेक्ट किए जाते है जिसके बारे में किसी और आर्टिकल में बताएंगे।
Advantage of computer in hindi | कंप्यूटर के लाभ
दोस्तो कंप्यूटर के आने से हमे व्यक्तिगत रूप से कहे या समाज के तौर पर लेकिन फायदा दोनो को हुआ है । अब फायदा कैसे और किस तरह तो आइए नीचे उसके बारे में विस्तार से समझते है ।
- समय की बचत ( Saving of time )
अगर कंप्यूटर के होने से पहला फायदा की बात करे तो वो है समय की बचत । जी हां दोस्तो कंप्यूटर के इस्तेमाल ने हमारे बहुत सारे समय को बचाया है जो काम हम एक दिन पूरा देकर करते थे वही काम कंप्यूटर मात्र कुछ मिनटों में करके हमे दे देता है । जैसे ऑफिस का कार्य, ऑनलाइन शॉपिंग व e- banking की सुविधा आदि।
2. गति ( Speed )
कंप्यूटर के आने से काम की स्पीड में काफी तेजी आ गई है कम्प्यूटर हमे कोई भी कार्य बहुत तेज़ी से करके देता है और आज पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर की गति और भी तेज है जिससे यह आपका कार्य आपकी तय समय सीमा से पहले ही करके दे देगा।
3. मल्टी टास्किंग ( Multi tasking )
कंप्यूटर के मुख्य लाभों में से एक लाभ यह भी है । कंप्यूटर द्वारा हम एक समय में एक साथ अनेकों कार्य कर सकते है समान एक्यूरेसी के साथ जैसे एक ही समय में हम गाना सुनते हुए ऑफिस का डाटा एंट्री कार्य इंटरनेट का इस्तेमाल करके कर सकते है कंप्यूटर में यह क्षमता विकसित है बस आप जितने कमांड देंगे सब को वह पूरा करके देगा यह मानव द्वारा करना बिल्कुल भी संभव नहीं।
4. Data security ( डेटा की सुरक्षा )
पहले के समय में लोग ऑफिस या किसी ने संस्था के डॉक्यूमेंट कार्य के कार्य को फाइल में करते थे जो की कोई भी देख सकता था या चुरा सकता था लेकिन कंप्यूटर के होने से हमारे पूरे डाटा सुरक्षित पूर्वक कंप्यूटर में सेव पड़े रहते है जिस तक किसी और को पहुंचने के लिए इस file का नाम और फोल्डर पता होना चाहिए साथ ही अगर हम अपनी फाइल या कंप्यूटर पर लॉक लगा कर उसको सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं । इस तरह हमारा डाटा अब और भी सुरक्षित हो गया है ।
5. कम्युनिकेशन ( Communication )
कंप्यूटर के आने से सबसे बड़े बदलाव कम्युनिकेशन के क्षेत्र में हुआ है । कंप्यूटर के आ जाने से कम्युनिकेशन का माध्यम काफी सरल हो गया है पहले के समय में हम सिर्फ टेलीफोन से ही कम्युनिकेशन कर पाते थे दूर के लोगो से लेकिन आज के समय में हम दूर होते हुए एक दूसरे को पास महसूस कर सकते है इतना फायदा हुआ है कम्युनिकेशन में।
6. इस्तेमाल करने में आसान ( Easy to use )
कंप्यूटर चलाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है इसे कोई भी सीखकर चला सकता है इसके भी आपको बहुत ज्यादा पढ़ा लिखा होने की भी जरूरत नहीं नॉर्मली यदि आप 10th या 12th pass हैं तो इसे सिख सकते है अलग अलग सरकार द्वारा चलाए जाने वाले स्कीम के तहत भी आप उनसे जुड़कर कंप्यूटर सिख सकते है और फिर आसानी से इसके द्वारा अपने कार्य को अंजाम दे सकते हैं।
7 . Accuracy ( सटीकता )
कंप्यूटर के द्वारा यदि आपने कभी कार्य किया होगा तो देखे होंगे कम्प्यूटर हमे ज्यादा से ज्यादा कार्य तो करके देता ही है लेकिन बिना कोई गलती किए जबकि इंसानों द्वारा यह बिल्कुल भी संभव नही इंसान कोई न कोई गलती कर ही देता है लेकिन कंप्यूटर नहीं इसलिए कम्प्यूटर की accuracy 100 % तक होती है।
8. Diligence (परिश्रम)
Computer की सबसे अच्छी बात यह है कि यह हमे अनलिमिटेड कार्य कर के दे सकता है वो भी बिना थके हुए । इंसान 8 घंटे कार्य करने के बाद थक जाता है लेकिन कंप्यूटर के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं यह 24 घंटे तक बिना थके हमे कार्य दे सकता है ।
9. स्वचालित ( Automation )
पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में सबसे खास यही है कि ये रोबोट द्वारा या ऑटोमेटिक भी किसी कार्य को पूरा कर सकते हैं इस तरह किसी इंसान की जरूरत नहीं पड़ती और काम तेजी के साथ कम समय में खत्म हो जाता है ।
10 . Storage (स्टोरेज)
Computers में स्टोरिंग क्षमता काफी ज्यादा होती है जिससे ज्यादा मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है । किसी भी तरह का डाटा हो जैसे इमेज, विडियोज, गेम या गाना आदि सब तरह के डाटा को कंप्यूटर में रख सकते हैं । Data तब तक आपके कंप्यूटर में सुरक्षित रहता है जब तक की कोई यूजर उसको डिलीट ना कर दे।
11. कागज़ की बचत ( Paper reduction )
दोस्तो कंप्यूटर के आने से सबसे बड़े फायदे में से एक यह भी है । आज के समय में अधिकतर डाटा को ऑनलाइन ही स्टोर कर लिया जाता है जिसे पेपर पर लिखने की जरूरत नहीं पड़ती और इस तरह हमारा पेपर बच जाता है। कागज़ कम खर्च होने से लागत में भी कमी आती है।
12. Productivity ( उत्पादकता )
कंप्यूटर का इस्तेमाल ने प्रोडक्टिविटी को बढ़ाया है । कंप्यूटर के द्वारा कार्य तेजी से होने और कम लोगो के साथ ही कार्य को बहुत जल्दी किया जा सकता है जिससे प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी।
13. विश्वसनीय ( Reliability )
कही भी काम करने के लिए सबसे बड़ी चीज होती है विश्वास और कंप्यूटर अपने विश्वास पर एकदम खरा उतरा है यह हमे जितना चाहिए उतना काम करके पूरे विश्वसनीयता के साथ देता है।
14. मनोरंजन ( Entertainment )
मनोरंजन के क्षेत्र में कंप्यूटर के आने से काफी फायदे हुए हैं । हम कंप्यूटर में फिल्म देख सकते है , वीडियो गेम खेल सकते है या गाने भी सुन सकते हैं । कुछ लोग मनोरंजन के तौर भी एडिटिंग या अन्य स्किल पर कार्य करते हैं।
15. प्रकृति रक्षक ( Nature friendly )
कंप्यूटर को हम Nature friendly कह सकते है क्योंकि यह बिना किसी पेपर या ईंधन का उपयोग किए हमे कार्य करके देता है जिससे की हमे पेड़ो को कटने की जरूरत नही पड़ती इसलिए इसे हम प्रकृति रक्षक कह सकते हैं।
Disadvantage of computer in hindi | कंप्यूटर से हानियाँ
दोस्तो हर सिक्का के दो पहलू होते हैं जहा एक तरफ आपने कंप्यूटर के आने से इतने सारे फायदे के बारे में पढ़ा और जाना तो वही दूसरी तरफ आप इससे होने वाली हानियों के बारे में भी जाने जिससे आप इसका बहुत ज्यादा उपयोग करने से भी बचे।
- स्वास्थ्य पर प्रभाव ( Effect on health )
आज के समय में कंप्यूटर स्क्रीन को ज्यादा देखने या उसपर ज्यादा समय बिताने से तरह तरह की बिमारिया बढ़ रही हैं जिसमे एक बीमारी का नाम है Computer Vision Syndrome जिसमे आंखो में थकान , सिरदर्द और दृष्टि धुंधली हो जाती है
कंप्यूटर के ज्यादा इस्तेमाल से मोटापा, डायबिटीज और हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है।
2. डाटा सुरक्षा और गोपनीयता ( Data security and privacy )
कंप्यूटर पर ज्यादा इंटरनेट उपयोग करने से डाटा सुरक्षा और गोपनीयता के खतरे बढ़ गए हैं। Cyber attack और हैकिंग के जरिए आपके डाटा चोरी होने का डर रहता है । हैकर्स कंप्यूटर में वायरस भेजकर हमारी डाटा को चुराने या फाइल को corrupt करने का कार्य करते हैं । कंप्यूटर के आने से साइबर क्राइम बढ़े हैं ।
3. बेरोजगारी ( Unemloyment )
कंप्यूटर ने आकर बहुत से लोगो को बेरोजगार किया है। जो काम कई लोग मिलकर करते थे वो काम कंप्यूटर अकेले कुछ ही समय में करके दे देता है जिससे बेरोजगारी की दर में बढ़ोतरी हुई है। अब बहुत से काम ऑटोमेटिक ही किए जा रहे जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों को नौकरी चली जा रही।
4. शारीरिक गतिविधि की कमी ( Lack of physical activity )
कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए व्यक्ति को एक ही जगह पर बैठे बैठे दिन भर कार्य करना होता है जिससे उसे आराम की आदत हो जाती है और उसके ब्लड सर्कुलेशन में भी गिरावट आ जाती है जो अनेक बीमारियों की वजह बन सकती है।
5. बिजली का नुकसान ( Wastage of electricity )
कंप्यूटर का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा जिससे बिजली की खपत भी बढ़ रही । कंप्यूटर कही भी इस्तेमाल किया जाता हो उसका कुछ देर के लिए ही काम जो फिर भी दिन भर ऑन करके छोड़ दिया जाता है जो बिजली की खपत को तेजी से बढ़ा रहा।
कंप्यूटर का आम जीवन में उपयोग
- शिक्षा के क्षेत्र में पेपर बनाने, बुक पब्लिश करने और बच्चो को इसकी ट्रेनिंग देने के लिए उपयोग किया जाता है।
- चिकित्सा के क्षेत्र में इसका उपयोग सभी प्रकार के टेस्ट में, ऑपरेशन थिएटर में और बिलिंग करने हेतु इसका उपयोग किया जाता है।
- सभी तरह के बैंकिंग सुविधा देने के लिए कंप्यूटर का बैंक में उपयोग किया जाता है।
- मोबाइल रिचार्ज करने , बिजली का बिल जमा करने से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग करने में कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है।
- ट्रेन, बस या हवाई जहाज की टिकट बुक करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।
- मनोरंजन के क्षेत्र में वीडियो गेम खेलने, मूवी देखने या गाने सुनने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
| क्या है कंप्यूटर का सम्पूर्ण इतिहास पढ़े और जाने | Click here |
Conclusion ( निष्कर्ष )
तो दोस्तों इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपने Advantages and disadvantage of computer in hindi में जाना। साथ ही कंप्यूटर से जुडी और अभी जानकारीजैसे कंप्यूटर है क्या , इसके आम जीवन में उपयोग क्या है और इसकी कुछ हानियाँ के बारे में भी जाना। उम्मीद करते है यह लेख आपको पसंद आया होगा और इस लेख से जुड़ा कोई भो confusion या सवाल हो तो आप कमेंट कर सकते है।
Advantages and disadvantage of computer in hindi related FAQ
Que 1 – कंप्यूटर का हमारे जीवन में क्या लाभ है?
Ans – कंप्यूटर के होने से हमारे जीवन में काफी चीज़े आसान हो गयी है कम्प्युटर ने विज्ञान, तकनीकी, शिक्षा और समाज के क्षेत्र में काफी विकास किया है। यह कम समय और कम श्रम में हमे काम करके देता है।
Que – 2 कंप्यूटर क्या है ?
Ans – कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डेटा को स्वीकार करने, संग्रहीत करने, संसाधित करने और डेटा को परिणामों में परिवर्तित करके हमे देता है।
Que – 3 कंप्यूटर के पिता कौन थे ?
Ans – चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर का पिता मन जाता है यह एक गणितज्ञ, दार्शनिक, आविष्कारक और यांत्रिक इंजीनियर थे।
Que – 4 कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है?
Ans – कंप्यूटर को हिंदी में संगणक, अभिकलक, परिकलक आदि नामो से जानते है।
Que – 5 कंप्यूटर का हमारे जीवन में क्या उपयोग है ?
Ans – कंप्यूटर का हमारे रोज़ के जीवन में अहम् योगदान है जैसे ईमेल भेजना , बैंकिंग के कार्यो में , स्वास्थ्य व शिक्षा आदि के क्षेत्र में।